Australia's world champion Captain Clarke suffering from dangerous mental illness: ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों काफी सुर्खियों में है उनके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दरअसल, कप्तान क्लार्क ने अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में खुलकर बताया है कि कैसे मानसिक रुप से स्वस्थ्य न होने की वजह से शरीर पर बुरे असर होते हैं, दिन भर उदासी और खुद में कमी महसूस होने लगती है।
माइकल क्लार्क ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वह ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। उन्हें इन तरह की समस्याओं का हाल ही में अनुभव हुआ है।
पॉडकास्ट पर किया खुलासा
माइकल क्लार्क ने मेंटल ऐज एनीवन पॉडकास्ट पर बताया कि, 'वह मानसिक रुप से अस्वस्थ्य है। मानसिक समस्याओं से परेशान रहे हैं। हर वक्त उन्हें दुख और उदासी जैसा महसूस होता है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी इसका इलाज नहीं कराया।'
मुझे लगता था यह एक सामान्य बात है
क्लार्क ने आगे कहा कि, 'मैने कभी भी अपने मानसिक स्वास्थ्य की जांच नहीं कराई। मुझे लगता है कि यह एक सामान्य बात है। धीरे- धीरे खुद ब खुद सही हो जाती है। मेरे माता- पिता से पूछियें मै इस वजह से कभी डॉक्टर के पास नहीं गया। मैं निश्चित रूप से बहुत दुखी, परेशान, और कई दिनों तक हिला भी नहीं पूरे दिन बस लेटा रहता था।
बिस्तर से बाहर निकलने का मन ही नहीं होता था। परिवार के सदस्यों को खोना, अपने कुछ करीबी दोस्तों को खोना, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे ही सबसे गहरा दुख हुआ है, लेकिन मुझे लगता है कि यह दुख था। मुझे नहीं पता कि यह अवसाद था या नहीं। मैं कभी भी अपनी उदासी और डिप्रेशन को खत्म करने के लिए डॉक्टर के पास दवा लेने नहीं गया।
ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था
माइकल क्लार्क ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं संन्यास के बाद माइकल कमेंटेटर के तौर पर कार्य कर रहे है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 49.10 की औसत से 8,643 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं. माइकल क्लार्क ने साल 2013 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया को एशेज में जीत दिलाई थी।