IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 पर सिमटी, जसप्रीत बुमराह ने लिए 6 विकेट

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Australia Scored 445 Runs In First Inning Brisbane Test : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 445 रन बनाया है। कल के स्कोर 405/7 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 40 रन और जोड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 70 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस स्कोर का करारा जवाब दें।

Ad

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कल के स्कोर 405/7 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को आठवां झटका 423 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क के रूप में लगा। स्टार्क ने 30 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद नाथन लियोन और एलेक्स कैरी के बीच उपयोगी साझेदारी हुई। नाथन लियोन ने तो इस दौरान सिर्फ दो ही रन बनाए लेकिन एलेक्स कैरी काफी आक्रामक मूड में दिखे।

एलेक्स कैरी ने बेहतरीन पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

एलेक्स कैरी ने 88 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 के करीब का स्कोर बनाने में कामयाब रही। कैरी को आकाश दीप ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराकर अपना पहला विकेट लिया। नाथन लियोन और एलेक्स कैरी का विकेट 445 के स्कोर पर ही गिर गया और ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त हो गई।

भारत की तरफ से इस मुकाबले में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 28 ओवर के स्पेल में 9 मेडन डालते हुए सिर्फ 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया था। ट्रेविस हेड ने 160 गेंद पर 152 रन बनाए थे और स्टीव स्मिथ ने 190 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली थी। अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया कितना स्कोर बना पाती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications