Australia makes highest innings odi total against India: भारत की महिला टीम भी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उन्हें तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं आज (8 दिसंबर) खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी भारत की हालत खराब है और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 371/8 का स्कोर बनाया। अब तक किसी ने भी भारत के खिलाफ एक वनडे पारी में इतने रन नहीं बनाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इतिहास रचने में कामयाब रही।
जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी ने जड़े जबरदस्त शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। फिबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय भागीदारी करते हुए 130 रन जोड़े। लिचफील्ड ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और 63 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। 21 वर्षीय जॉर्जिया ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने करियर का पहला शतक बनाने में सफल रहीं। उन्होंने एलिस पेरी के साथ स्कोर को 200 के पार पहुंचाया और आउट होने से पहले 87 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके सफल रहे। इसके बाद पेरी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 72 गेंदों में भारत के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक जड़ दिया। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने 75 गेंदों में सात चौके और छह छक्के लगाते हुए 105 रनों की पारी खेली।
एलिस पेरी के आउट होते ही भारत को कुछ विकेट जल्दी-जल्दी मिले। एनाबेल सदरलैंड 6 और एश्ली गार्डनर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। हालांकि, बेथ मूनी ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ने में सफल रहीं। उन्होंने 44 गेंदों में 56 रन का योगदान दिया और 47वें ओवर में आउट हुईं। कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने भी 12 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर बनाया। टीम इंडिया के लिए पारी में साइमा ठाकोर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं डेब्यूटांट मिन्नू मणि ने दो विकेट लिए।