Ellyse Perry Scored Fastest odi Hundred Against Team India: मौजूदा समय में भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ब्रिस्बेन में हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलियाई की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी शानदार फॉर्म में नजर आईं। उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। दरअसल, वह वनडे में भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।
एलिस पेरी ने मरीजेन कैप के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
बता दें कि इससे पहले वनडे में भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरीजेन कैप के नाम दर्ज था। उन्होंने इसी साल जुलाई में बेंगलुरु में खेलते हुए 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। अपनी पारी में मरीजेन कैप ने 94 गेंदों में 114 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी, क्योंकि टीम इंडिया 4 रन से मैच जीतने में सफल रही थी।
एलिस पेरी की बात करें, तो उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए 72 गेंदों का सामना किया। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने अपनी पारी में 105 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले। उनके अलावा जॉर्जिया वोल ने भी 101 रन की शानदार पारी खेली। इन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 371 रन बनाए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये भारत के खिलाफ बना सबसे बड़ा टोटल है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं एलिस पेरी
इस मुकाबले में एलिस पेरी ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, एलिस पेरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन बनाने के साथ 300 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने अपने तीनों फॉर्मेट को मिलकर अब तक 7080 रन बनाए हैं और 330 विकेट चटकाए हैं।