ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण पर निशाना साधते हुए उसे कमजोर करार दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शुक्रवार को बारिश की भेंट चढ़े मैच के बाद स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए बांग्लादेश को हर हाल में हराना जरुरी हो गया है। बांग्लादेश की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलना पड़ी थी। उसने 6 विकेट पर 305 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन टीम को एक गेंदबाज की कमी खली और इसका परिणाम उसे शिकस्त झेलकर उठाना पड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा, 'मेरे ख्याल से उन्होंने (बांग्लादेश) इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट अच्छा था और इसकी वजह से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को शॉट जमाने में आसानी हुई। मगर इंग्लैंड ने भी लाजवाब बल्लेबाजी की और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।' यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बेनतीजा, दोनों टीमों को बराबर अंक प्राप्त हुए मैक्सवेल ने आगे कहा, 'बांग्लादेशी का गेंदबाजी आक्रमण हमारे निशाने पर होगा। उनके पास ऐसे गेंदबाजों की कमी है जो 145 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करे। उनके पास स्पिनर है जो अन्य टीमों के स्पिनरों जैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसलिए हमारी योजना उनके गेंदबाजी क्रम को निशाना बनाने की होगी।' मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार कैच लपके थे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इससे पहले ही मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। 28 वर्षीय मैक्सवेल ने पिछले 9 वन-डे अंतर्राष्ट्रीय से गेंदबाजी नहीं की है क्योंकि उनकी जगह ट्रेविस हेड पार्ट-टाइम स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, मैक्सवेल को उम्मीद है कि टूर्नामेंट में कभी भी उन्हें गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। मैक्सवेल ने कहा, 'मेरे ख्याल से हेड अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन मैं भी अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि किसी भी समय गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है। मेरी यही कोशिश है कि अच्छी गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाऊं ताकि मौका मिलने पर अपनी टीम को निराश नहीं करूं।' ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए में अपना अंतिम मैच इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेलेगी।