ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर हैं।
भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट को 31 रनों से जीता था, तो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट को 146 रनों से जीतकर सीरीज में जबरदस्त तरीके से वापसी की।
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होह्न्स ने कहा, "हमें लगता है कि जरूरी है कि टीम को एक साथ रखा जाए, ताकि जो लय हासिल की गई है उसको जारी रख पाए।"
आपको बता दें कि पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में अपनी एकादश में कोई भी बदलाव नहीं किया। पैट कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड तेज गेंदबाजी का विभाग संभालते हैं, तो नाथन लायन मुख्य स्पिनर की भूमिका में नजर आए और पर्थ टेस्ट में उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन भी किया।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब पर भी विश्वास जताया है, जोकि पहले दो टेस्ट में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि उनके पास मौका होगा कि वो आखिरी दो टेस्ट में मौका मिलने पर अपने चयन कोे सही साबित कर पाएं। ऑस्ट्रेलिया को इस बात से भी काफी राहत मिली होगी कि आरोन फिंच की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। सीरीज को देखते हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट काफी अहम होने वाला है।
भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:
टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकोंब, मिचेल मार्श, पीटर सि़डल, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन।
Get Cricket News In Hindi Here