इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। वनडे टीम में ट्रैविस हेड की वापसी हुई है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि अब आरोन फिंच की जगह उनकी वापसी हुई है। वहीं वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में कई दिग्गजों को जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा और इसी वजह से वो पहले ही दौर से बाहर हो गए। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किसी भी खिलाड़ी को रेस्ट नहीं दिया गया है। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की पेस तिकड़ी को टीम में जगह मिली है। इन तीनों प्लेयर्स को टेस्ट टीम में भी जगह मिली है।
इसके अलावा स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। एलेक्स कैरी को विकेटकीपर के तौर पर दोनों ही टीमों में जगह मिली है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी। वनडे कप्तान के तौर पर ये पैट कमिंस की पहली सीरीज होगी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।