भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसके अलावा अनकैप्ड गेंदबाज टॉड मर्फी को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार फ्रंटलाइन स्पिन गेंदबाजों का चयन किया है। भारत में पिचें स्पिनरों के लिए मददगार होती हैं और इसी वजह से कंगारू टीम ने स्पिनर्स पर ज्यादा जोर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी अहम है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके दूसरे टेस्ट मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद है। कैमरन ग्रीन को भी टीम में जगह मिली है और इसका मतलब ये है कि वो भारत दौरे तक फिट हो जाएंगे। अनकैप्ड पेसर लॉन्स मॉरिस को भी टीम में बरकरार रखा गया है और नागपुर में होने वाले पहले मुकाबले में वो अपना डेब्यू कर सकते हैं। वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब की भी लंबे समय बाद वापसी हुई है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से ही भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और 2014-15 के बाद से वो एक भी टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ नहीं जीत पाए हैं। उन्हें अपने घर में दो बार भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से वो इस बार इसका बदला लेना चाहेंगे।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, पीटर हैंड्सकोम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान) , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।