Australia Strongest Playing 11 For Champions Trophy 2025 : अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जो टीम खेली थी, उसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। कैमरन ग्रीन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ड्रॉप किया गया है, जबकि डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
अगर हम ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस बार ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिलेगा। डेविड वॉर्नर हैं नहीं तो उनकी जगह पर मैथ्यू शॉर्ट ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है और वनडे में भी बेहतरीन बैटिंग कर सकते हैं। इसके बाद मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ये खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आए थे। ग्लेन मैक्सवेल का भी चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ है और वो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
विकेटकीपर के तौर पर जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इसके बाद एकमात्र स्पिनर के तौर पर एडम जैम्पा खेलने वाले हैं। वहीं तीन तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क हो सकते हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन काफी जबरदस्त नजर आ रही है। जो खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान प्लेइंग इलेवन में दिखे थे, वही इस बार भी कमोबेश नजर आने वाले हैं। उसमें ज्यादा बदलाव नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की मजबूत प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस/एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एडम जैम्पा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम की कोशिश यही रहेगी कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसी तरह का प्रदर्शन किया जाए और खिताब पर कब्जा जमाया जाए। टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है।