आरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में मिचेल मार्श कंगारू टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है जिसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल कप्तान को लेकर था कि किसे कप्तान बनाया जाए और आखिर में मिचेल मार्श को ये जिम्मेदारी दी गई। इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि मार्श को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है और अब उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में मिचेल मार्श सीनियर प्लेयर हैं। अब उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर अपनी लीडरशिप स्किल को साबित करने का मौका है। हम उम्मीद करते हैं कि वो साउथ अफ्रीका में बेहतरीन कप्तानी करेंगे और टीम को आगे लेकर जाएंगे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होगा। वनडे टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।