ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नस्लभेद के खिलाफ एक अभियान चलाने का फैसला लिया है। हर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम नंगे पाँव सर्कल बनाएगी। नस्लभेद का विरोध करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस बारे में जानकारी प्रदान की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस ने कहा कि हमने पिछले कुछ समय में नस्लभेद के बारे में काफी कुछ सुना है। हर सीरीज की शुरुआत में हमने बेयरफुट सर्कल बनाने का निर्णय लिया है। हर सीरीज की शुरुआत से पहले ऐसा किया जाएगा। कमिंस ने कहा कि हमारे लिए यह आसान निर्णय रहा, जैसे ही प्रयास करते हैं और सीखते हैं। सिर्फ एक खेल के रूप में ही नहीं बल्कि इंसानों के रूप में भी, नस्लवाद के हम बिलकुल खिलाफ हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ खेलेगी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गई है और वहां सबसे पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें इसके लिए ट्रेनिंग में जुट गई हैं और सीरीज के लिए कमर कस चुकी हैं। हालाँकि जो टीम बढ़िया खेल दिखाएगी, उसके सिर पर ही जीत का सेहरा बंधेगा।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहुँच गई है और वहां कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। देखना होगा कि वनडे सीरीज में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। हालांकि पिछले दो महीने भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमकर क्रिकेट खेला है। ऐसे में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि रोहित शर्मा के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम रिलैक्स होगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ खेल के लिए तैयार हैं।भारतीय टीम जब पिछली बार खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी तब दोनों नहीं थे।