Australia Cricketer Pat Cummins:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। उन्होंने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। कमिंस का ये ब्रेक टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर- गावस्कर सीरीज को देखते हुए अहम माना जा रहा है। बता दें कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से पैट कमिंस क्रिकेट खेल रहे थे, जिसकी वजह से वह खुद को समय नहीं दे पा रहे थे।ऐसे में भारत की मेजबानी करने से पहले वह खुद को समय देंगे, अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। जिससे वह आने वाले मैचों के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर सकें। उसके लिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। कमिंस लगभग 2 महीने के ब्रेक पर हैं। इसी ब्रेक के चलते वह इंग्लैंड दौरे का हिस्सा भी नहीं हैं।पैट कमिंस की पत्नी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरीवहीं पैट कमिंस की पत्नी बैकी कमिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान अपने घर के लॉन में घास छीलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे- पीछे उनका बच्चा भी उनकी पूरी मदद कर रहा है। बैकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर करीब 91k फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें कि पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। जिसकी जानकारी उनकी पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। View this post on Instagram Instagram Postपैट से दो साल बड़ी हैं उनकी पत्नी बैकीपैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में महान तेज गेंदबाज और अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। पैट कमिंस और बेकी ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2020 में सगाई कर ली थी। वहीं सगाई के दो साल बाद दोनों ने अगस्त 2022 में शादी कर ली थी। बैकी पैट से उम्र में दो साल बड़ी हैं। बेकी बोस्टन का जन्म 13 नवंबर 1990 को इंग्लैंड में हुआ था। पैट और बैकी एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं। बहुत जल्द ही पैट कमिंस के घर नन्हा मेहमान भी आने वाला है।