Australia Test Team Announced : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने इंग्लैंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस फाइनल मैच का आयोजन होगा। वहीं इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन ने आखिरी बार 2024 में टेस्ट मुकाबला खेला था और इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी वापसी हुई है। यह दोनों ही खिलाड़ी इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल के जरिए वापसी की थी और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी खेलते नजर आएंगे। हालांकि हेजलवुड आईपीएल के दौरान चोटिल भी हो गए थे और इसी वजह से उनका बचे हुए मैचों में खेलना मुश्किल है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक वो फिट हो जाएंगे। शेफील्ड शील्ड फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ब्रेंडन डॉगेट को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा 'हम भाग्यशाली हैं कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन स्क्वॉड में वापस आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के साथ टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का समापन बेहतरीन तरीके से किया था। इसके अलावा भारत को इस दशक में पहली बार हराने का कारनामा भी किया। खिलाड़ियों ने दो साल तक लगातार बेहतरीन खेल दिखाया। अब हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को डिफेंड करने का अच्छा मौका है। फाइनल में पहुंचना टीम के लिए बड़ी बात है और हम लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका की चुनौती के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतती है तो फिर वो बैक टू बैक दो टाइटल जीतने वाले पहली टीम बन जाएंगे। WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैथ्यू कुहनेमान, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।