बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में एक मार्च से खेला जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) इस मुकाबले से पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंगारू टीम अभी भी दिल्ली में ही मौजूद है और वो यहीं पर प्रैक्टिस करके इंदौर के लिए रवाना होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में बुरा हाल रहा। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में करारी शिकस्त मिली और वो भारत के खिलाफ सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे हैं।
रविवार को इंदौर के लिए रवाना होगी ऑस्ट्रेलिया - सोर्स
वहीं खबरें आ रही हैं कि कंगारू टीम दिल्ली में इस वक्त प्रैक्टिस कर रही है। एएनआई में छपी खबर के मुताबिक एक सोर्स ने बताया,
ऑस्ट्रेलिया की टीम सुबह सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करने के लिए आई थी। उन्होंने लगभग 4-5 घंटे तक प्रैक्टिस की। कंगारू टीम रविवार को दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हराया था और दिल्ली टेस्ट मैच में भी शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। इन दोनों ही मैदानों में स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी और गेंद काफी टर्न हो रही थी। यही वजह थी कि जडेजा और अश्विन जैसे गेंदबाज काफी सफल रहे थे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को रैंक टर्नर पिचों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वे दोनों ही टेस्ट मैचों की दूसरी पारियों में 113 और 91 रन पर सिमट गए थे। दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। ज्यादातर बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हुए थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम कई खिलाड़ियों की इंजरी से भी जूझ रही है। डेविड वॉर्नर चोट के कारण आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं और इससे टीम को बड़ा झटका लगा है। जोश हेजलवुड भी इंजरी का शिकार हैं। वहीं कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।