ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी 2020 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी। इस सीरीज का आयोजन 14 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले यह सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के मैच मुंबई, राजकोट और बैंगलोर में खेले जाएंगे।
दोनों टीमों के सीरीज का पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी को राजकोट सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में दूसरा और 19 जनवरी को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जाएगा। यह तीनों मैच डे-नाईट होंगे।
भारतीय टीम दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद जनवरी के पहले हफ्ते में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 12 दिसंबर से 7 जनवरी तक आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी-मार्च में तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का कार्यक्रम:
पहला वनडे: 14 जनवरी, मुंबई
दूसरा वनडे: 17 जनवरी, राजकोट
तीसरा वनडे: 19 जनवरी, बैंगलोर
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं