Australia Under 19 Team India Tour: ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम जल्द ही भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में एक भारतीय मूल के खिलाड़ी को शामिल किया गया है। जो अब भारतीय टीम के खिलाफ ही खेलता हुआ दिखाई देगा। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के विश्व रामकुमार की, जिनको ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम में चुना गया है। जिसके बाद विश्व रामकुमार अब रामकुमार हरजस और हरकीरत बाजवा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों ने फरवरी 2024 में आईसीसी पुरुष अंडर-19 टीम का प्रतिनिधत्व किया था।
अब 16 खिलाड़ियों की अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा करने के लिए तैयार है। इस दौरे की शुरुआत सितंबर में होने वाली है। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे से ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम नए विश्व कप चक्र की शुरुआत करने वाली है। अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 79 रनों से हराया था। जिसके बाद वही वाला आत्मविश्वास लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज में उतरने वाली है।
तस्मानिया टाइगर्स के नए खिलाड़ी एडन ओ'कॉनर और विक्टोरियन ओली पीक, दोनों को भारत आने के लिए चुना गया है, जिसका अर्थ है कि विश्व कप टीम के दो खिलाड़ी अभी भी अंडर 19 टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। विश्व कप के दौरान 17 साल के पीक ने सेमीफाइनल में 49 रनों की अहम पारी खेली थी। इसके अलावा चैंपियनशिप मैच में 43 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। हालांकि अभी इस दौरे को लेकर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। फैंस को अब टीम इंडिया के स्क्वाड का इंतजार है।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम इस प्रकार है
थॉमस ब्राउन, साइमन बज, जैक कर्टेन, रिले किंग्लेस, एलेक्स ली-यंग, स्टीवन होगन, लिंकन हॉब्स, हैरी होएकस्ट्रा, क्रिश्चियन होवे, ऐडन ओ कॉनर, ओली पैटरसन, ओली पीक, विश्व रामकुमार, लाचलन, हेडन शिलर, एडिसन शेरिफ।