AUS vs BAN : पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, T20 World Cup में ब्रेट ली के बाद बड़ा कारनामा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई

पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास (Photo Credit - Getty)
पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास (Photo Credit - Getty)

Pat Cummins hat-trick vs Bangladesh :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे सुपर-8 के मुकाबले में हैट्रिक लेकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। पैट कमिंस अब टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक पूरा करने वाले ओवरऑल सातवें गेंदबाज बने।

पैट कमिंस ने सबसे पहले 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर बांग्लादेश के महमदुल्लाह को आउट किया। उन्होंने महमदुल्लाह को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन को भी पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद कमिंस 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर तौहीद हृदय को अपना शिकार बनाकर हैट्रिक पूरी कर ली।

पैट कमिंस की अगर बात करें तो उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी हैट्रिक की वजह से ही बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। तौहीद हृदय 28 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे और पैट कमिंस ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्हें अपना शिकार बनाकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। अगर हृदय पूरे ओवर तक क्रीज पर टिके रहते तो बांग्लादेश की टीम 150 का आंकड़ा क्रॉस कर सकती थी।

पैट कमिंस बने दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की अगर बात करें तो पैट कमिंस ये कारनामा करने वाले मात्र 7वें गेंदबाज बने हैं। इससे पहले ब्रेट ली, कर्टिस कैम्फर, वनिंदू हसरंगा, कगिसो रबाडा, कार्तिक मयप्पन और जोशुआ लिटिल ये कारनामा कर चुके थे। अब पैट कमिंस भी इन गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वो ऑस्ट्रेलिया के चौथे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने हैट्रिक लिया हो। कमिंस से पहले ब्रेट ली, एश्टन एगर और नाथन एलिस ये कारनामा कर चुके थे। टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैट्रिक लेने वाले वो मात्र दूसरे गेंदबाज बने। इस तरह कमिंस ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now