ऑस्ट्रेलिया vs इंगलैंड टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Oct 30, 2022 03:01 IST

आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 3 मैचों में आमने-सामने आए हैं। इन 3 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 1 जीता है जबकि इंग्लैंड 2 मौकों पर विजयी हुआ है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 147 रन है जबकि इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 148 है जब ये दोनों टीमें विश्व कप में आपस में भिड़ीं। 126 इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल है और 125 ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल है।आखरी बार जब दोनों टीम आमने-सामने भीड़ी थी तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया8 विकेट इंग्लैंडटी20 विश्व कप 2007केप टाउन, दक्षिण अफ्रिका
इंग्लैंड7 विकेटऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2010ब्रिजटाउन, वेस्ट इंडीज
इंग्लैंड8 विकेटऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2021दुबई, दुबई

टी20 विश्व कप 2007:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे उतारी इंग्लैंड टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट पांचवें ओवर की आखरी गेंद पर मात्र 29 रन पर गिरा जब प्रायर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। इंग्लैंड की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही और पूरी टीम अपने 20 ओवर कोटे में मात्र 135 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से फ़्लिंटॉफ़ ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉनसन-ब्रैकन ने 3-3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई की शुरूआत काफी शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 78 रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत शुरुआत दी। गिलक्रिस्ट 28 में 45 और हैडन ने 43 में 67 की पारी खेली जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 14.5 ओवरों में ही मैच 8 विकेट से जीत लिया।

टी20 विश्व कप 2010:

ICC विश्व T20 2010 में, इंग्लैंड ने खेल के इतिहास में पहली बार विश्व खिताब जीतने के लिए दिल दहला देने वाला प्रदर्शन किया। हालाँकि, जब इंग्लैंड ने अपना पहला गेम डकवर्थ-लुईस (D/L) पद्धति से वेस्ट इंडीज से गंवाया , यह उनके लिए कयामत और निराशा से भरा एक और टूर्नामेंट जैसा लग रहा था।बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले फाइनल में, वे अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही और उन्होंने 10 ओवर के अन्दर ही ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को मात्र 45 रन के स्कोर पे पवेलियन भेज दिया था। हस्सी के 59 रन और वाइट के 30 रनों के बदौलत ऑस्ट्रलिया जैसे-तैसे १४७ रन के स्कोर पर पहुंचा। इंग्लैंड की ओर से साइडबॉटम ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत काफी शानदार रही, पहला विकेट सस्ते में निपटने के बाद दुसरे विकेट की स्सझ्दारी के लिए किज्वेटर(49 में 63) और पीटरसन(31 में 47) ने 111 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत दिलाई।

टी20 विश्व कप 2021:

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने नाबाद 71 (32 गेंद) की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 126 से नीचे के रनों का पीछा करते हुए, 2010 के चैंपियन ने 11.4 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट की पहली हार सौंप दी।सलामी बल्लेबाज और कप्तान आरोन फ़िंच को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ने 20 के ऊपर रन नहीं बना सके।

इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों क्रिस जॉर्डन (3/17) और क्रिस वोक्स (2/23) की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 125 रन पर समेट दिया। लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड के लिए सबसे किफायती गेंदबाज थे, उन्होंने ऑफ स्पिन के अपने चार ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए।

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications