भारत ने कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने केएल राहुल के 51 और रविंद्र जडेजा के धुआंधार 44 रनों की मदद से 161/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 150/7 का स्कोर ही बना सकी। युजवेंद्र चहल (3/25) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पहले टी20 में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 टी20 में भारतीय टीम 12-8 से आगे।
# भारतीय टीम की लगातार आठवीं टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत। 2020 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच, श्रीलंका को दो और ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हराया है। इसके अलावा एक मैच रद्द हुआ था। लगातार जीत के मामले में विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम है।
# पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम ने 9 मैच जीते हैं। इसके अलावा एक मैच रद्द हुआ है।
# रविंद्र जडेजा (44*) - टी20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वाधिक स्कोर और सातवें नंबर या उससे नीचे के किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर, पिछला रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (38 vs इंग्लैंड, 2012) के नाम था।
# केएल राहुल ने 12वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। उन्होंने 1500 रन भी पूरे किये और ऐसा करने वाले छठे भारतीय और विश्व के 33वें बल्लेबाज बने।
# टी.नटराजन - भारत की तरफ से टी20 खेलने वाले 83वें खिलाड़ी बने। उन्होंने पहले ही मैच में तीन विकेट लिए।
# युजवेंद्र चहल - कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर रविंद्र जडेजा की जगह दूसरी पारी में आये और 25 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।