ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाले आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए चोटिल बिली स्टैनलेक की जगह दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया है। स्टैनलेक को मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 से पहले चोट लगी थी, जिसके कारण वो नहीं खेल पाए थे। दूसरे मैच में उनकी जगह नाथन कूल्टर नाइल खेले थे। हालांकि वो मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
स्टैनलेक अब 25 नवंबर को सिडनी में होने वाले तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय से बाहर हो गए हैं, तो 13 सदस्यीय टीम में स्टार्क को शामिल किया गया है। स्टार्क ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में खेला था। शुरूआत में स्टार्क को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था और वो शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे।
स्टार्क को टीम में शामिल किए जाने के बाद टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, "स्टार्क के पास लिमिटेड ओवर क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और वो कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, यह हम सब जानते ही हैं। इसके अलावा टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी के लिए भी यह मुकाबला अच्छा रहेगा।"
स्टार्क अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज होने वाले हैं, लेकिन अब रणनीति में बदलाव किया गया है और उन्हें टी20 टीम में भी मौका दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में हुआ पहला टी20 जीता, तो मेलबर्न में हुआ दूसरा टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसी वजह से तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं और अब वो सीरीज को हार नहीं सकते हैं। दूसरी तरफ भारत को सिडनी में होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।
आखिरी टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:
आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, नाथन कूल्टर नाइल, मिचेल स्टार्क, एंड्रू टाय, एश्टन एगार, जेसन बेहरनड्रॉफ, मार्कस स्टोइनिस और बेन मैकडर्मोट।
क्रिकेट की सभी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें