भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करवा ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के धुआँधार अर्धशतक की बदौलत 20वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या को चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और शिखर धवन को सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया। डार्सी शॉर्ट (33) और कप्तान आरोन फिंच (28) ने पावरप्ले के 6 ओवर में 49 रन जोड़कर टीम को तेज़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों ने 68 रन जोड़े। हालाँकि नौवें ओवर में आरोन फिंच के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने बढ़िया वापसी की। क्रुणाल पांड्या ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को जबरदस्त झटके दिए और मेजबानों को नियमित अंतराल पर झटके लगे। क्रुणाल ने डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल (13), बेन मैकडरमॉट (0) और एलेक्स कैरी (27) को आउट किया। 18वें ओवर में बुमराह ने क्रिस लिन (13) को रन आउट करके ऑस्ट्रेलिया के 150 तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया, लेकिन मार्कस स्टोइनिस (25*) ने नाथन कुल्टर-नाइल (13*) के साथ 33 रनों की तेज़ साझेदारी निभाकर टीम को 164 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
भारत की तरफ से क्रुणाल पांड्या (4 विकेट) के अलावा कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया, लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज आज महंगे साबित हुए और भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद ने मिलकर 12 ओवर में 106 रन दिए और साथ ही उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी।
165 के लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 67 रनों की धुआंधार शुरुआत दिलाई, लेकिन छठे ओवर में मिचेल स्टार्क ने धवन को चलता किया। शिखर धवन ने 22 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इसी वजह से पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 67/1 था। हालाँकि सातवें ओवर में रोहित शर्मा भी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को दूसरा झटका लगा। 10 ओवर में भारत का स्कोर 92/2 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 73 रनों की जरूरत थी।
विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 13वें ओवर में 108 के स्कोर पर राहुल (20 गेंद 14) को आउट करके भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत खाता खोले बिना आउट हो गए और टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी विराट कोहली के ऊपर आ गई।
विराट कोहली ने टीम और फैंस को निराश नहीं किया और 41 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को निराश कर दिया। कोहली ने 34 गेंदों में अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया और दिनेश कार्तिक (18 गेंद 22*) के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
शिखर धवन ने तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 117 रन बनाये और क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 164/6 (डार्सी शॉर्ट 33, क्रुणाल पांड्या 4/36)
भारत: 168/4 (विराट कोहली, एडम ज़म्पा 1/22)
ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें