मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटका दिए हैं, जबकि उन्होंने सिर्फ 133 रन ही बनाए हैं। पहली पारी के आधार ऑस्ट्रेलिया की टीम को अभी सिर्फ 2 रनों की लीड मिली है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय कैमरन ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पहला सेशन
भारत ने अपने कल के स्कोर 277/5 से आगे खेलना शुरु किया। 294 के स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में टीम ने अपना छठा विकेट गंवाया। इसके बाद कल के नाबाद बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 57 रन बनाकर वो भी चलते बने। रविचंद्रन अश्विन 14 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरा सेशन
लंच के बाद कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। हालांकि टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्नस लैबुशेन और मैथ्यू वेड के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि 42 के स्कोर पर लैबुशेन 28 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए। दूसरा सेशन खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 6 और मैथ्यू वेड 28 रन बनाकर क्रीज पर थे।
तीसरा सेशन
चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 65/2 से आगे खेलना शुरु किया लेकिन जल्द ही टीम को तीसरा झटका भी लग गया। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए। इसके बाद बेहतरीन बैटिंग कर रहे मैथ्यू वेड भी 98 के स्कोर पर चलते बने। उन्होंने अपनी पारी में 40 रन बनाए लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। वहीं इसी स्कोर पर ट्रैविस हेड भी 17 रन बनाकर चलते बने। पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान टिम पेन भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि 99 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज अभी तक सातवें विकेट के लिए 34 रनों की अविजित साझेदारी कर चुके हैं।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया - पहली पारी 195/10 एवं दूसरी पारी 133/6*
भारत - पहली पारी 326/10