सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 389/4 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 338/9 का स्कोर ही बना सकी और लगातार पांचवें वनडे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों में 104 रनों की लगातार दूसरी धुआंधार शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और पिछले मैच के रिकॉर्ड को ही तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने 50 से ऊपर का स्कोर बनाया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 142 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई।
डेविड वॉर्नर ने 39 गेंदों में अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया और 77 गेंदों में 7 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 83 रनों की शानदार पारी खेली। आरोन फिंच ने 60 गेंदों में अपना 28वां अर्धशतक पूरा किया और 69 गेंदों में 6 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 16वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया था। मोहम्मद शमी ने 23वें ओवर में आरोन फिंच को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई और उसके बाद 26वें ओवर में 156 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा।
हालाँकि यहाँ से स्टीव स्मिथ ने मार्नस लैबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया। उन्होंने फिर से सिर्फ 62 गेंदों में धुआंधार शतक लगाया और 42वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 64 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 32वें ओवर में 200 और 38वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया।
मार्नस लैबुशेन ने भी 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को 43वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया। ग्लेन मैक्सवेल ने भी सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और चौथे विकेट के लिए लैबुशेन के साथ 80 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। दोनों ने टीम को 47वें ओवर में 350 के पार पहुंचाया। लैबुशेन ने 61 गेंदों में 70 रन बनाये और 49वें ओवर में 372 के स्कोर पर बुमराह ने उन्हें आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों में चार चौके एवं चार छक्कों की मदद से 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हेनरिक्स 2 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 114 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम को शिखर धवन (23 गेंद 30) और मयंक अग्रवाल (26 गेंद 28) ने 58 रनों की शुरुआत दी, लेकिन आठवें ओवर में धवन और नौवें ओवर में 60 के स्कोर पर मयंक के आउट होने से भारत को दोहरा झटका लगा। यहाँ से कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया लेकिन 24वें ओवर में 153 के स्कोर पर अय्यर के आउट होने से भारत को तीसरा झटका लगा। भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया था।
विराट कोहली ने 53 गेंदों में अपना 59वां अर्धशतक लगाया और केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को 32वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 35वें ओवर में 225 के स्कोर पर कोहली के आउट होने से भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा। कोहली ने 87 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाये और शतक से चूक गए। केएल राहुल ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारतीय टीम ने 39वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया। आखिरी 10 ओवर में भारत को जीत के लिए 131 रनों की जरूरत थी।
केएल राहुल ने 66 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 76 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 44वें ओवर में 288 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को पांचवां झटका लगा। भारतीय टीम ने 45वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया। रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 47वें ओवर में 321 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। उसी ओवर में 321 के स्कोर पर ही हार्दिक पांड्या भी 31 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए।
48वें ओवर में 326 के स्कोर पर मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आउट हुए। 49वें ओवर में 328 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह भी खाता खोले बिना आउट हो गए। नवदीप सैनी 10 और युजवेंद्र चहल 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने तीन, जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा ने दो-दो और हेनरिक्स एवं मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें - ICC World Cup Super League Points Table (अंक तालिका)