ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत निश्चित तौर पर काफी खराब रही है। पहले वनडे मैच में कंगारू टीम ने भारतीय टीम को पराजित कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम को 66 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खुद के घर में शेर की तरह क्रिकेट खेला। कुछ बल्लेबाजों ने धाकड़ बल्लेबाजी की और बाद में गेंदबाजों ने अपना काम करते हुए भारतीय टीम को मैच में आने का कोई मौका ही नहीं दिया। भारतीय टीम तैयारी काफी समय से वहां कर रही थी लेकिन इसका नतीजा उनके पक्ष में नहीं आ पाया।
कंगारू टीम के कुछ खिलाड़ियों को निश्चित रूप से आईपीएल का फायदा मिला है। आईपीएल में खेलने के कारण उनके प्रदर्शन में वह बात नजर आई। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कमी साफ़ तौर पर दिखाई दे रही थी। किसी ने नहीं सोचा होगा कि टीम को इस तरह से 66 रन के बड़े अंतर से पराजय का सामना करना पड़ेगा। हालांकि कुछ बल्लेबाजों ने अपनी कोशिश की लेकिन अंत में विजय ऑस्ट्रेलिया की हुई। मैच में भारतीय टीम की हार के कारणों के बारे में यहाँ बताया गया है।
भारतीय टीम की हार के कारण
फिंच-स्मिथ के शतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर गए। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे और शतक जड़े। स्मिथ ने तो अपना शतक महज 62 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा स्कोट बनाकर भारत की पराजय सुनिश्चित की।
गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के रन रोकने में नाकाम रहे। मोहम्मद शमी को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। गेंदबाजों की तरफ से कसावट भरी गेंदबाजी की जाती, तो ऑस्ट्रेलिया के कम रन बन सकते थे और मैच का नतीजा भी कुछ और हो सकता था।
भारत की खराब बल्लेबाजी
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज कंगारू बल्लेबाजों की तरह शुरुआत देने में नाकाम रहे। इसके बाद मध्यक्रम में विराट कोहली और केएल राहुल भी फ्लॉप रहे। इनमें से एक बल्लेबाज भी चल जाता, तो मैच भारतीय टीम के पक्ष में हो सकता था। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अपना काम बखूबी किया था। फ्लॉप बल्लेबाजी भी हार का कारण रही।