सिडनी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बीच तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ हो गया है। 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के आखिरी दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए और इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ हो गया है। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने जबरदस्त तरीके से साझेदारी कर मुकाबला ड्रॉ करा दिया। ये मैच ड्रॉ होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर ही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा।पहला सेशनभारत ने अपने कल के स्कोर 2/98 से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि टीम को तीसरा और बड़ा झटका जल्द ही लग गया। कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। ऐसा लगा कि यहां से भारतीय पारी लड़खड़ा जाएगी लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। पंत अभी तक 97 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रन बना चुके हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा भी 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। दूसरा सेशनदूसरा सेशन एक तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। उन्होंने ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा का विकेट चटकाया। पुजारा और पंत ने चौथे विकेट के लिए भारतीय टीम की तरफ से 148 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हालांकि पंत काफी दुर्भाग्यशाली रहे और महज 3 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 118 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 97 रनों की पारी खेली। उसके बाद पुजारा भी 77 रन बनाकर 272 के स्कोर पर आउट हो गए। चायकाल तक हनुमा विहारी 4 और रविचंद्रन अश्विन 6 रन बनाकर क्रीज पर थे।It's the final hour in the game. Where do you reckon this is headed?Live - https://t.co/xHO9oiKGOC #AUSvIND pic.twitter.com/R8fVvRMdXW— BCCI (@BCCI) January 11, 2021तीसरा सेशनतीसरे सेशन में हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने जबरदस्त बैटिंग की और इतिहास रच दिया। हनुमा विहारी की मांसपेशियों में खिंचाव भी आ गया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने दौड़कर कोई भी रन नहीं लिया लेकिन क्रीज पर खड़े होकर सिर्फ ओवर निकालते रहे। दूसरे छोर से रविचंद्रन अश्विन ने उनका साथ बखूबी दिया। हनुमा विहारी ने 161 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 128 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरा सेशन पूरा खेला और छठे विकेट के लिए 62 रनों की अविजित साझेदारी की। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग भी काफी खराब की। कप्तान टिम पेन ने ऋषभ पंत के 2 और हनुमा विहारी का 1 कैच ड्रॉप कर दिया।संक्षिप्त स्कोरऑस्ट्रेलिया - पहली पारी 338 एवं दूसरी पारी 312/6Dभारत - पहली पारी 244 एवं दूसरी पारी 334/5*DRAW! It's a draw! India bat out the final day to hold on with five wickets in hand. Incredible! #AUSvIND pic.twitter.com/D0Lo4sv8VN— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021