सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। चौथे दिन स्टंप्स के समय चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम अभी भी मेजबान टीम से 309 रन पीछे है।पहला सेशनऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कल के स्कोर 2/103 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को तीसरा झटका 138 के स्कोर पर मार्नस लैबुशेन के रूप में लगा जो 73 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद मैथ्यू वेड ज्यादा कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।दूसरा सेशनदूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 182/4 से आगे खेलना शुरु किया। स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन टीम को 200 के पार ले गए। हालांकि 208 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ आउट हो गए। 73 रन बनाकर वो एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। उनके आउट होने के बाद कप्तान टिम पेन और कैमरन ग्रीन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने काफी तेजी से रन बनाए, खासकर ग्रीन काफी आक्रामक मूड में दिखे। हालांकि इस दौरान भारत की फील्डिंग काफी खराब रही और कई आसान से कैच उन्होंने टपका दिए और मेजबान टीम ने उसका पूरा फायदा उठाया। कैमरन ग्रीन ने अपनी पारी में 4 छक्के और 8 चौके जड़े और 84 रनों की पारी खेली। उनके आउट होते ही चायकाल हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी भी घोषित कर दी। कप्तान टिम पेन 39 रन बनाकर नाबाद रहे।Australia have declared their 2nd innings at 312-6 and #TeamIndia will now need 407 runs to win the 3rd Border-Gavaskar Test. #AUSvIND Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/pWfGLG7T4G— BCCI (@BCCI) January 10, 2021तीसरा सेशनतीसरे सेशन में भारतीय टीम बैटिंग करने के लिए उतरी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 71 रनों की शानदार शुरुआत दी। हालांकि इसी स्कोर पर शुभमन गिल 31 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 52 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए। दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई है और खेल के आखिरी दिन अब सारी जिम्मेदारी रहाणे और पुजारा के ऊपर है।Stumps on Day 4 of the 3rd Test.A big final day coming tomorrow. India need 309 runs to win.Scorecard - https://t.co/tqS209srjN #AUSvIND pic.twitter.com/WEi4QhlpV9— BCCI (@BCCI) January 10, 2021