सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ कुल रनों की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 338 रनों के जवाब में भारतीय टीम अपनी अपनी पहली पारी में 244 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लैबुशेन 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पहला सेशन
भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 2/96 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को तीसरा झटका जल्द ही लग गया। 117 के स्कोर पर कप्ता अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश जरुर की लेकिन तेजी से एक रन चुराने के चक्कर में हनुमा विहारी भी सिर्फ 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत ने क्रीज पर आकर कुछ आक्रामक शॉट लगाए और रन गति को बढ़ाया। पुजारा और पंत के बीच पांचवे विकेट के लिए 38 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। लंच तक पुजारा 42 और 29 पंत रन बनाकर क्रीज पर थे।
दूसरा सेशन
दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने 180/4 से आगे खेलना शुरु किया और 195 के स्कोर पर ही पांचवा झटका भी भारत को लग गया। ऋषभ पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए। उससे पहले उन्हें पैट कमिंस की गेंद पर चोट लगी थी और उसी वजह से वो असहज दिख रहे थे और ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जरुर लगाया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और 195 के स्कोर पर ही वो भी आउट हो गए। इसके बाद निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने नाबाद 28 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी पारी रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। भारत के 3 बल्लेबाज इस पारी में सिर्फ रन आउट हो गए।
तीसरा सेशन
चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे सेशन में बैटिंग करने उतरी। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद डेविड वॉर्नर भी 13 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। 35 रन तक दो विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 68 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।