रोहित शर्मा-ऋषभ पंत का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, भारत ने रचा इतिहास, सिडनी टेस्ट के आंकड़े 

Australia v India: 3rd Test: Day 4
Australia v India: 3rd Test: Day 4

भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ। भारतीय टीम ने मैच बचाने के लिए चौथी पारी में 131 ओवर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत नहीं हासिल करने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 244 रन बनाये थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 312/6 का स्कोर बनाया और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा था। स्टीव स्मिथ को मैच में 131 और 81 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आंकड़ों पर:

Australia vs India
Australia vs India

# भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 101 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 43-29 से आगे। 28 मैच ड्रॉ हुए हैं, वहीं एक मैच टाई हुआ है।

# आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के 12वें मैच में भारतीय टीम का पहला ड्रॉ। भारत ने इससे पहले अपना आखिरी ड्रॉ टेस्ट 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।

# भारत ने चौथी पारी में 131 ओवर बल्लेबाजी की और मैच बचाया। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड 150.5 ओवरों का है, जो 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में बना था। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी एशियाई टीम ने चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ करवाया। पिछला रिकॉर्ड भारत (89.5 ओवर, 2015, सिडनी) का ही था।

# इस मैच से पहले भारत ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी बार चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर खेले थे।

# ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ दूसरी बार भारतीय ओपनरों ने दोनों पारी में 50 से ज्यादा रन जोड़े। रोहित शर्मा - शुभमन गिल (70 एवं 71) से पहले यह रिकॉर्ड 1968 में सैयद आबिद अली और फारूख इंजीनियर (56 एवं 83) ने सिडनी में ही बनाया था।

# भारत से बाहर चौथी पारी में आखिरी बार 2006 में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन जोड़े थे। वीरेंदर सहवाग और वसीम जाफर ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेसेटेर में 109 रन जोड़े थे। 2010 के बाद सिर्फ दूसरी बार विदेश में भारतीय ओपनरों ने दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन जोड़े।

# चेतश्वर पुजारा ने पहली पारी में 174 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका सबसे धीमा टेस्ट अर्धशतक है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 6000 रन भी पूरे किये और उनके नाम अब 27 अर्धशतक हैं।

Australia v India: 3rd Test: Day 5
Australia v India

# ऋषभ पंत ने चौथी पारी में 97 रन बनाये। चौथी पारी में यह भारत के किसी भी विकेटकीपर का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत (114 vs इंग्लैंड, 2018) के नाम ही है।

# शुभमन गिल ने पहला अर्धशतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बने। उन्होंने यह रिकॉर्ड 21 वर्ष 121 दिन की उम्र में बनाया।

# स्टीव स्मिथ ने 27वां शतक लगाया। भारत के खिलाफ यह उनका आठवां टेस्ट शतक था और इस मामले में उन्होंने गैरी सोबर्स और विव रिचर्ड्स की बराबरी की।

# नवदीप सैनी - भारत के लिए टेस्ट खेलने वाला 299वें खिलाड़ी। पांचवीं बार भारत के लिए डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी ने पहले विकेट के तौर पर विपक्षी टीम के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को आउट किया। सैनी ने विल पुकोवस्की (ऑस्ट्रेलिया के 460वें खिलाड़ी) को आउट किया था।

यह भी पढ़ें - ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप Points Table (अंक तालिका)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications