सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराया और भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 186/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174/7 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय टीम की यह 11 मैच (10 जीत, 1 रद्द) के बाद पहली हार है। साथ ही 2020 में भी यह भारतीय टीम की पहली टी20 हार है।
मिचेल स्वेप्सन को 23 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं दूसरे मैच में शानदार पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच की वापसी हुई और मार्कस स्टोइनिस बाहर हुए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आरोन फिंच खाता खोले बिना दूसरे ही ओवर में 14 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद मैथ्यू वेड ने स्टीव स्मिथ (23 गेंद 24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में टीम के स्कोर को 51/1 तक पहुंचा दिया था। दसवें ओवर में 79 के स्कोर पर सुंदर ने स्मिथ को भी आउट किया और टीम को दूसरी सफलता दिलाई। मैथ्यू वेड ने 34 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया और ग्लेन मैक्सवेल के साथ उन्होंने टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 31 गेंदों में अपना आठवां अर्धशतक लगाया।
मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 19वें ओवर में 169 के स्कोर पर आउट हुए। वेड ने मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाये और आखिरी ओवर में 175 के स्कोर पर टी.नटराजन ने उन्हें चलता किया।
आखिरी ओवर में ही डार्सी शॉर्ट 7 रन बनाकर 182 के स्कोर पर रन आउट हुए। डैनियल सैम्स ने दो गेंदों में 4 और मोइसेस हेनरिक्स ने दो गेंदों में 5 रन बनाये और टीम को 180 के पार पहुंचाया। आखिरी पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 47 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने दो और टी.नटराजन एवं शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर केएल राहुल खाता खोले बिना आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन (21 गेंद 28) के साथ 74 रनों की साझेदारी निभाई और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1 था। नौवें ओवर में 74 के स्कोर पर मिचेल स्वेप्सन ने धवन को आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
विराट कोहली ने 41 गेंदों में 25वां अर्धशतक पूरा किया और 13वें ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में स्वेप्सन ने संजू सैमसन (9 गेंद 10) और श्रेयस अय्यर (1 गेंद 0) को आउट करके भारतीय टीम को जबरदस्त झटके दिए। 13 ओवर के बाद स्कोर 100/4 और 42 गेंदों में जीत के लिए 87 रनों की जरूरत थी।
हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 20 रन बनाये, लेकिन 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारत के जीत की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा। विराट कोहली ने 61 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 151 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हो गई।
आखिरी ओवर में 164 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर भी 7 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने 7 गेंदों में 17 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्वेप्सन ने तीन और ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एंड्रू टाई और एडम ज़म्पा ने एक-एक विकेट लिया।