AUS vs IND : तीसरे टेस्ट में विराट कोहली तोड़ सकते हैं 4 बड़े रिकॉर्ड

Enter caption

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय टेस्ट क्रिकेट में विश्व के पहले नंबर के बल्लेबाज हैं। वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम 1-1 की बराबरी पर है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली यह 4 बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Ad

आइये डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर-

4. एक वर्ष में सबसे अधिक अन्तर्राष्ट्रीय रन :

विराट कोहली ने इस साल 2653 अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। अगर वो तीसरे टेस्ट मैच में कुल 216 रन बना लेते हैं तो वे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा के 2868 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर एक वर्ष में सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

3. ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक :

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 6 शतक लगाए हैं। अगर वो तीसरे टेस्ट में एक शतक और जड़ देते हैं तो वे सचिन के द्वारा ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए 6 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।

2. एक वर्ष में सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय शतक:

विराट कोहली ने इस वर्ष 11 शतक जड़े हैं। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी 11 शतक लगाए थे जबकि सचिन तेंदुलकर ने 12 शतक लगाये हैं। अगर वो तीसरे टेस्ट में 1 शतक और लगा देते हैं तो सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले नम्बर पर आ जायेंगे।

1. भारत की ओर से विदेशों में एक वर्ष में सर्वाधिक रन :

विराट कोहली ने इस साल विदेशों में 1056 रन बनाए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने सन 2002 में विदेशों में 1137 रन बनाए थे। अगर विराट कोहली तीसरे टेस्ट में 82 रन बना देते हैं तो वे द्रविड़ के 16 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications