,
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 294 रन पर आउट हो गई है। इस तरह से पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाया। जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। चौथे दिन स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 4 और शुभमन गिल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। बारिश की वजह से खेल को पहले रोकना पड़ा।
पहला सेशन
पहले सेशन की शुरुआत में डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेजी से रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। वॉर्नर और हैरिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। मार्कस हैरिस ने 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद जल्द ही डेविड वॉर्नर भी 91 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 75 गेंद पर 48 रन बनाए। वहीं मार्नस लैबुशेन भी 22 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए और मैथ्यू वेड खाता भी नहीं खोल सके।
दूसरा सेशन
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 94 रन बनाए और तीन विकेट गंवाया। इससे पहले स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन के बीच पांचवे विकेट के लिए 73 रनों की शानदार साझेदारी हुई। हालांकि मोहम्मद सिराज ने स्मिथ और कैमरन ग्रीन को जीवदान दिया और उनके कैच ड्रॉप कर दिए। लेकिन इस पार्टनरशिप को उन्होंने ही तोड़ा और स्टीव स्मिथ को 196 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद 227 के स्कोर पर कंगारू टीम को छठा झटका भी लग गया। कैमरन ग्रीन 37 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। कप्तान टिम पेन ने क्रीज पर आकर तेजी से रन बनाए लेकिन सिर्फ 27 रन बनाकर ही आउट हो गए।
तीसरा सेशन
तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन बनाए और तीन विकेट गंवाया। चायकाल के बाद सबसे पहले मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद नाथन लियोन ने आकर कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन 13 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर पैट कमिंस ने जबरदस्त पारी खेली और 28 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया।