ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के 369 रनों के जवाब में भारतीय टीम की खराब शुरुआत हुई है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि चायकाल के बाद तेज बारिश की वजह से तीसरे सेशन का खेल बिल्कुल नहीं हो पाया। दूसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान अजिंक्य रहाणे 2 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर क्रीज पर थे।पहला सेशनऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कल के स्कोर 274/5 से आगे खेलना शुरु किया। कल के नाबाद बल्लेबाज टिम पेन और कैमरन ग्रीन ने आज भी जबरदस्त बैटिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 98 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। टिम पेन ने 50 और कैमरन ग्रीन ने 47 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए तेजी से 39 रनों की साझेदारी की। नाथन लियोन 22 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने भी आखिरी विकेट के लिए 15 रनों की साझेदारी हुई। टी नटराजन ने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। मिचेल स्टार्क 20 रन बनाकर नाबाद रहे।दूसरा सेशनभारतीय टीम ने दूसरे सेशन में अपनी बैटिंग की शुरुआत की। हालांकि टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ सात ही रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने अच्छी बैटिंग की और चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। जब लगा कि रोहित शर्मा पूरी लय में हैं और बड़ा स्कोर बनाएंगे तभी एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 74 गेंद पर 6 चौके की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद रहाणे और पुजारा ने चायकाल तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। हालांकि इसी दौरान बारिश आ गई और तीसरे सेशन का खेल बिल्कुल भी नहीं हो पाया।Update: Play on Day 2 has been abandoned due to wet outfield. Play on Day 3 will resume at 9.30AM local time. #AUSvIND pic.twitter.com/dN2bt53lcf— BCCI (@BCCI) January 16, 2021