AUS vs IND: 5 कारणों से मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज़

Enter caption

#2 ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच रोहित शर्मा के है माक़ूल

ऑस्ट्रेलियाई पिचें रोहित को आती हैं रास

ऑस्ट्रेलियाई पिचें बल्लेबाज़ों के लिए बेहतरीन मानी जाती है, जहां गेंद समान उछाल और तेज़ी से बल्ले पर आती है। टीम इंडिया की रन मशीन रोहित शर्मा को भी तेज़ और उछाल लेती पिच पसंद है, रोहित शर्मा की ताक़त उनके कट और पुल शॉट्स हैं। ऐसे में मेलबर्न की इस पिच पर अगर रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज़ मौक़ा मिलता है तो वह इसे पूरी तरह भुनाने में क़ामयाब हो सकते हैं जो टीम इंडिया के लिए भी फ़ायदेमंद साबित होगा।

रोहित शर्मा की कमज़ोरी स्विंग वाली पिचों पर ज़रूर नज़र आती है, जो हमने दक्षिण अफ़्रीका की पिचों पर भी देखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिचें वहां से अलग हैं, अगर रोहित शर्मा की नज़रें नई लाल गेंद पर एक बार जम गईं और उनके बल्ले से टाइमिंग होने लगी तो फिर सीमित ओवर की तरह टेस्ट में भी वह ख़तरनाक सलामी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़