#3 हनुमा विहारी को सलामी बल्लेबाज़ी का अनुभव न के बराबर
मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा के अलावा जिस दूसरे बल्लेबाज़ पर दिए जाने की चर्चा चल रही है वह हैं 25 वर्षीय हनुमा विहारी। ऐसे क़यास लग रहे हैं कि मयंंक अग्रवाल के साथ विहारी की जोड़ी से पारी का आग़ाज़ कराया जा सकता है। हालांकि ये न तो हनुमा विहारी के लिए सही होगा और न ही टीम इंडिया के लिए, क्योंकि विहारी को सलामी बल्लेबाज़ी का अनुभव है नहीं और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दो नए बल्लेबाज़ों की जोड़ी को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजना एक जोखिम भी हो सकता है।
मयंक अग्रवाल का जहां डेब्यू होगा तो हनुमा विहारी ने इससे पहले केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें वह मध्यक्रम में ही बल्लेबाज़ी करने आए हैं। विहारी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी मध्यक्रम में ही बल्लेबाज़ी करने आते हैं जहां उनकी औसत 58 के आस पास है। ऐसे में उन्हें नई लाल गेंद का सामना करने की बड़ी ज़िम्मेदारी देना अच्छा नहीं कहा जा सकता। लिहाज़ा मयंक अग्रवाल के साथ सीमित ओवर के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का आना टीम के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।