#4 रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को है बदलाव की ज़रूरत
सीमित ओवर में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा आज तक टेस्ट मैचों में ख़ुद को साबित नहीं कर पाए हैं। रोहित शर्मा के नाम जहां 193 वनडे मैच हैं तो टेस्ट में उन्होंने सिर्फ़ 26 बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसके लिए भी उन्हें कई बार अंदर-बाहर होना पड़ा है। संयोग ये है कि रोहित शर्मा का वनडे करियर भी पहले इसी तरह था, जहां वह ख़ुद को स्थापित कर पाने में असफल थे। लेकिन जब उन्हें सलामी बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिला तो फिर वहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ों में से एक हैं जिनके नाम 3 दोहरे शतक हैं जो एक विश्व कीर्तिमान है।
यही वजह है कि टेस्ट मैचों में भी रोहित शर्मा को एक बार सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर आज़माना चाहिए, क्या पता वनडे की तरह टेस्ट करियर में भी रोहित के आंकड़े बदल जाएं और वह इस फ़ॉर्मेट के भी सुल्तान बन जाएं।