AUS v IND, तीसरा टेस्ट : 5 कारण क्यों विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर करना चाहिए था

Enter caption

4. मेलबर्न में चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना:

Enter caption

वैसे तो मेलबर्न टेस्ट में अभी दो दिन का पूरा समय बचा हुआ है और भारतीय टीम मैच में काफी आगे है। लेकिन एक बात जो टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है वो ये है कि मेलबर्न में चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। खासकर खेल के आखिरी दिन बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है।

अभी भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आना है। अगर चौथे और पांचवे दिन बारिश हो गई और खेल में खलल पड़ा तो कंगारू टीम को मैच में वापसी का मौका मिल जाएगा। समय बर्बाद होने की स्थिति में उनके पास मैच को ड्रॉ कराने का मौका रहेगा। अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो भारतीय टीम के लिहाज से काफी बड़ा झटका होगा। क्योंकि इस समय टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है और जीत लगभग तय मानी जा रही है। अगर मैच ड्रॉ हुआ तो भारत के लिए किसी हार से कम नहीं होगा।

Quick Links