2. 54 रन पर 5 विकेट गंवाने का भारतीय बल्लेबाजों पर असर
बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। मेलबर्न की इस पिच पर दूसरी पारी में बैटिंग करना कतई आसान नहीं था और महज 54 रन तक टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए जोकि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा 5, अंजिक्य रहाणे 1 और हनुमा विहारी 13 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि टीम के पास बढ़त काफी विशाल है और उसे ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं लेकिन इस तरह से आउट होने से बल्लेबाजों पर एक मनोवैज्ञानिक असर जरुर पड़ा होगा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेलिब्रेशन का एक मौका मिल गया। अभी तक इस टेस्ट मैच में एक भी चीज उनके पक्ष में नहीं गई थी लेकिन इस तरह विकेटों के पतन से उनका आत्मविश्वास लौटा होगा।
इसका असर सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में दिख सकता है। कंगारू टीम खुश होगी कि उन्हें इस मैच से कुछ तो हासिल हुआ। वो अगले मैच में इसी रणनीति को अपनाने की कोशिश करेंगे और दूसरी तरफ इस पारी का असर भारतीय बल्लेबाजों पर अगले मैच में भी पड़ सकता है।