भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। मेजबान टीम 1-2 से पीछे है, लिहाजा मानसिक दबाव भी उन पर ही होगा। टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में मेलबर्न टेस्ट जीतकर एक नया उदाहरण पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया। साल भी नया, मैच भी और जगह भी नई है इसके अलावा पिच का अंदाज भी अलग होने की उम्मीद की जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच मरो या मरो वाला होगा। जीतने की स्थिति में वे सीरीज 2-2 से बराबर करा सकते हैं लेकिन हारने पर सीरीज 1-3 से गंवा सकते हैं। मुकाबला ड्रॉ रहने की परिस्थिति में भारत को 2-1 से सीरीज में जीत मिलेगी। सीधे शब्दों में कहा जाए तो भारतीय टीम ने सीरीज में बेहद मजबूत पकड़ बनाई है। हालांकि पहला टेस्ट जीतने के बाद पर्थ में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन मेलबर्न में इसका हिसाब बराबर कर लिया गया।
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की बल्लेबाजी का तोड़ कंगारू गेंदबाज नहीं निकाल पा रहे हैं। इसके अलावा युवा मयंक अग्रवाल ने भी डेब्यू टेस्ट में मेजबान गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन पिच की उम्मीद के चलते मार्नस लैबुशेन को टीम में शामिल किया गया है, यह गेंदबाज लेग स्पिन के अलावा बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाने में माहिर है।
सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है क्योंकि चौथी पारी में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहेगा। बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और गुरुवार को बारिश भी हो सकती है। पिच सबसे अहम कड़ी साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों में सिडनी की पिच पर अच्छी स्पिन देखने को मिलती है।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच का सीधा प्रसारण आप सुबह 5 बजे से अंग्रेजी में सोनी टेन 1 और हिंदी में सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। इसके अलावा आप सोनी लिव एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें