ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) की बुरी तरह पराजय की कल्पना किसी ने नहीं की होगी। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की है। भारतीय टीम से इस तरह के निराश करने वाले प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। अगले तीनों टेस्ट मैचों के लिए किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है, उसको लेकर फैन्स ने ट्विटर पर अभी से ही बताना शुरू कर दिया है। कुछ ट्वीट इस प्रकार हैं।
Edited by Naveen Sharma