भारत ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया और चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम द्वारा जीत के लिए दिए गए 323 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम 291 रन ही बना सकी। चेतेश्वर पुजारा को पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पांचवें दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# ऋषभ पंत (11 कैच) ने एक मैच में विकेटकीपर के सबसे ज्यादा कैच के मामले में नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया और साथ ही जैक रसेल (इंग्लैंड, 1995 vs दक्षिण अफ्रीका) और एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका, 2013 vs पाकिस्तान) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। पिछले भारतीय रिकॉर्ड ऋद्धिमान साहा (10 कैच vs दक्षिण अफ्रीका, 2018) के नाम था।
# ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में जीत हासिल की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को नौ बार हार का सामना करना पड़ा था और दो मैच ड्रॉ रहे थे।
# ऑस्ट्रेलिया में जनवरी 2008 (पर्थ टेस्ट) के बाद भारत की पहली टेस्ट जीत। इस बीच भारत ने ऑस्ट्रेलिया में नौ मैच खेले, जिसमें उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और तीन मैच ड्रॉ रहे।
# ऑस्ट्रेलिया में भारत की कुल छठी टेस्ट जीत। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1977 (मेलबर्न), 1978 (सिडनी), 1981 (मेलबर्न), 2003 (एडिलेड) और 2008 (पर्थ) में हराया था।
# विराट कोहली पहले एशियाई कप्तान जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीते। भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में जीत हासिल की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जीत नहीं मिली थी।
# एडिलेड टेस्ट में 40 में से 35 बार बल्लेबाज कैच आउट हुए और यह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच का विश्व रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड 34 कैच का था, जो इसी साल केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट में बना था।
# 2018 में भारत की एशिया से बाहर तीसरी जीत। एक साल में एशिया से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बराबर। इससे पहले भारत ने 1968 में न्यूजीलैंड में तीन टेस्ट जीते थे।
# विराट कोहली टॉस जीतने के बाद अभी तक एक भी टेस्ट नहीं हारे हैं। टॉस जीतने के बाद कोहली की कप्तानी में भारत ने 20 में 17 टेस्ट जीते हैं और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।
# एशिया से बाहर चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता।
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें