एडिलेड में शुरू हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने स्टंप तक का 250/9 स्कोर बना लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पुजारा ने 123 रनों की पारी खेली और 88वें ओवर में उनके रन आउट होते ही स्टंप्स हो गया।
पहला सत्र:
भारत ने एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन खराब शुरुआत ने इस निर्णय को गलत साबित कर दिया। भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में रोहित शर्मा को हनुमा विहारी के ऊपर तरजीह दी।
भारत के लिए केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग के लिए आये, लेकिन दूसरे ही ओवर में जोश हेज़लवुड ने राहुल (2) को 3 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद सातवें ओवर में 15 के स्कोर पर मुरली विजय भी सिर्फ 11 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। भारत को सबसे बड़ा झटका 11वें ओवर में लगा, जब कप्तान विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 19/3 हो गया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने कुछ देर विकेट के गिरने का सिलसिला रोका, लेकिन 21वें ओवर में रहाणे आख़िरकार चकमा खा गए और 41 के स्कोर पर हेज़लवुड ने उन्हें 13 के निजी स्कोर पर चलता किया। रहाणे ने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 22 रन जोड़े। इसके बाद लंच तक पुजारा और रोहित शर्मा ने टीम को और कोई झटका नहीं लगे दिया। पहले सत्र के बाद भारत का स्कोर 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 56 था और चेतेश्वर पुजारा 11 एवं रोहित शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरा सत्र:
लंच के बाद भारतीय टीम ने कुछ हद तक वापसी की और दूसरे सत्र में 29 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बने। चाय के समय भारत का स्कोर 56 ओवर में 143/6 था और चेतेश्वर पुजारा 46 एवं रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद थे। लंच से चाय के बीच में भारत ने रोहित शर्मा (37) और ऋषभ पंत (25) का विकेट गंवाया। चेतेश्वर पुजारा ने रोहित के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन 38वें ओवर में 86 के स्कोर पर नाथन लायन की गेंद पर एक बहुत खराब शॉट खेलकर रोहित आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत ने पुजारा के साथ 41 रन जोड़े, लेकिन एक तेज़ पारी खेलने के बाद वह भी नाथन लायन की गेंद पर आउट हो गए। इस समय भारत का स्कोर 49.1 ओवर में 127/6 था। इसके बाद पुजारा और अश्विन ने चाय तक भारत को और की झटका नहीं लगने दिया।
तीसरा सत्र:
चाय के तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए उन्होंने 62 रनों की बेहद अहम साझेदारी निभाई। हालाँकि 74वें ओवर में 189 के स्कोर पर पैट कमिंस ने अश्विन को 21 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इशांत शर्मा (4) के साथ मिलकर पुजारा ने टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 83वें ओवर में स्टार्क ने नई गेंद से इशांत को 210 के स्कोर पर आउट करके भारत को आठवां झटका दिया।
हालाँकि पूजारा ने एक छोर संभाले रखा और न सिर्फ अपना 16वां शतक पूरा किया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किये। उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ 40 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और टीम को 250 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में वह 123 रन बनाकर रन आउट हुए और 87.5 ओवर में 250/9 के स्कोर पर पहले दिन का खेल समाप्त हुआ। स्टंप्स के समय मोहम्मद शमी 6 और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना नाबाद थे।
तीसरे सत्र में भारत ने 31.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लायन और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 250/9 (चेतेश्वर पुजारा 123, पैट कमिंस 2/49)
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें