AUS vs IND, पहला टेस्ट: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

Enter caption

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन 250/9 का स्कोर बनाया और चेतेश्वर पुजारा ने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संभाला। टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 85 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन में थी, लेकिन पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और शतकीय पारी खेलकर टीम को 250 तक पहुंचाया।

आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# चेतेश्वर पुजारा ने 65वें टेस्ट की 108वीं पारी में 5000 रन पूरे किये और इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले सिर्फ 12वें बल्लेबाज बने।

# चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14000 रन पूरे किये।

# चेतेश्वर पुजारा का 16वां टेस्ट शतक और एशिया से बाहर दौरे के पहले टेस्ट के पहले दिन शतक लगाने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले 1952 में विजय मांजरेकर ने लीड्स में, सचिन तेंदुलकर ने 2001 में ब्लोमफोंटिन में, वीरेंदर सहवाग ने 2001 में ब्लोमफोंटिन में, विराट कोहली ने 2013 में जोहांसबर्ग और 2016 में नॉर्थ साउंड में और मुरली विजय ने 2014 में ट्रेंट ब्रिज में पहले दिन शतक लगाया था।

# चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में पहले शतक और इससे पहले सर्वाधिक स्कोर 73 था, जो उन्होंने 2014 में एडिलेड में ही बनाया था।

# चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ के बीच एक बहुत बड़ी समानता: दोनों ने अपने 3000 रन (67 पारी), 4000 रन (84 पारी) और 5000 रन (108 पारी) के लिए समान पारियां ली हैं।

# नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए मोहिंदर अमरनाथ (1977, पर्थ एवं 1986, सिडनी), राहुल द्रविड़ (2003, एडिलेड) और वीवीएस लक्ष्मण (2008, सिडनी) ने शतक लगाया था।

# मार्कस हैरिस ऑस्ट्रेलिया के 456वें टेस्ट खिलाड़ी बने।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now