भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से एडिलेड में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरु हुआ। खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली और 123 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 56 रन पर ही 4 विकेट गिर गए। कप्तान विराट कोहली, के एल राहुल, मुरली विजय और अंजिक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके। वहीं टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा भी 37 रन बनाकर चलते बने। जिस तरह से वो आउट हुए उसे लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने लिखा कि अतिरिक्त बाउंस की वजह से रोहित शर्मा को दिक्कत हुई और वो स्क्वायर लेग की दिशा में हवा में खेल बैठे। जबकि वो मिडविकेट पर खेलना चाहते। बेहतरीन गेंदबादजी।Extra bounce undoing #RohitSharma made him drag it towards square leg, when he was looking to go over mid-wicket, well bowled #NathanLyon #AUSvIND #AdelaideTest— subramani badrinath (@s_badrinath) December 6, 2018दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने लिखा कि करियर के इस मोड़ पर रोहित शर्मा को हर टेस्ट एक मौके के रूप में देखना चाहिए। इस तरह से वो हर मौके को बर्बाद नहीं कर सकते हैं।At this stage of his career, Rohit Sharma must look at every Test match opportunity as a rare privilege. Can’t be squandering opportunities like this. #AUSvIND— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 6, 2018हर्षा भोगले ने लिखा कि कुछ बेहतरीन शॉट खेलने के बाद रोहित शर्मा आउट हो गए, काफी दुर्भाग्यपूर्णOh Rohit! Looking so good, some fine shots and..... Just requested the producer not to show the replay....— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 6, 2018क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी रोहित शर्मा के आउट होने का वीडियो ट्वीट किया:Six and out!Live coverage HERE: https://t.co/lTUqyqRMzW #AUSvIND pic.twitter.com/98tmbdwF4q— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018वहीं इस मैच में पुजारा के शानदार शतक की भी पूर्व क्रिकेटरों ने काफी तारीफ की। वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा धैर्य और संघर्ष का सही प्रदर्शन, ये पारी वाकई में बहुत खास है। अब भारतीय टीम को गेंदबाजी अच्छी करनी होगी और ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोकना होगा।A display of tremendous resilience , grit and fight from @cheteshwar1 Pujara. A really special innings.India need to bowl well and not let Australia get away with a big lead.#IndvAus— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 6, 2018पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी पुजारा की पारी की तारीफ की।Pujara 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻 💯 brilliant innings!— Michael Clarke (@MClarke23) December 6, 2018हाल ही में संन्यास लेने वाल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जॉन हेस्टिंग ने लिखा कि पुजारा द्वारा ये सही मायने में एक टेस्ट पारी थी। उन्होंने मानसिक तौर पर काफी मजबूती दिखाई और अनुशासन के साथ बल्लेबाजी की।Australia’s day. Bowlers were good in hot conditions. But that was a serious test match knock from pujara. Patience,application,discipline and mental toughness. Soaked up the pressure early and cash in at the end of the day. Good test match cricket.— John Hastings (@johnhastings194) December 6, 2018ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें