एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहले ही गेंद पर 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 59 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे दिन ट्रैविस हेड ने नाबाद अर्धशतक लगाया और 61 रन बनाकर खेल रहे थे । भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
पहला सत्र:
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन पहली ही गेंद पर भारतीय टीम 88 ओवर में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद शमी को 6 के निजी स्कोर पर जोश हेज़लवुड ने आउट किया और पहली पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
भारत के 250 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में इशांत शर्मा ने आरोन फिंच को खाता खोले बिना आउट करके मेजबानों को बड़ा झटका दिया। हालाँकि इसके बाद पहला मैच खेल रहे मार्कस हैरिस एवं उस्मान खवाजा ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 22वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने हैरिस को 26 के निजी स्कोर पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। हालाँकि इसके बाद उस्मान खवाजा और शॉन मार्श ने टीम को लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया।
लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर में 57/2 था और मेजबान टीम अभी भारत से 193 रन पीछे है।खवाजा 21 और शॉन मार्श 1 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरा सत्र:
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में भी धीमी बल्लेबाजी की और लंच से चाय के बीच 28 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बने। लंच के तुरंत बाद 28वें ओवर में 59 के स्कोर पर शॉन मार्श सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए। उस्मान खवाजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 28 रन जोड़े, लेकिन 40वें ओवर में 87 के स्कोर पर अश्विन ने खवाजा को भी आउट करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। उस्मान खवाजा ने 28 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और ट्रैविस हेड ने चाय तक मेजबानों को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए रनों की साझेदारी कर ली थी। चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर था और वह अभी भी भारत से 133 रन पीछे हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब 33 और ट्रैविस हेड 17 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरा सत्र:
दूसरे दिन के तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 191/7 का स्कोर बना लिया था और अब मेजबान टीम भारत से सिर्फ 59 रन पीछे है। तीसरे दिन दोनों टीमें पहली पारी में बढ़त लेने की कोशिश करेगी। चाय के बाद ट्रैविस हेड ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला, कयोंकि तीसरे सत्र के शुरुआत में ही पीटर हैंड्सकॉम्ब (34) और कप्तान टिम पेन (5) आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 127/6 हो गया था। इसके बाद हेड ने पैट कमिंस (10) के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और टीम को 200 के करीब पहुंचाया।
स्टंप्स के समय ट्रैविस हेड 61 और मिचेल स्टार्क आठ रन बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह एवं इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए हैं। कल भारतीय टीम मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 250 (चेतेश्वर पुजारा 123, जोश हेज़लवुड 3/52)
ऑस्ट्रेलिया: 191/7 (ट्रैविस हेड 61*, अश्विन 3/50)
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें