ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में शुक्रवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों ने खासी मेहनत नेट्स पर दिखाई है और उसे अब मैदान पर दिखाने का समय आ गया है। पहले वनडे मैच में दोनों ही देशों की टीमें अपने कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में बढ़त भी बनाना चाहेगी।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा नहीं हैं और उनकी हेमस्ट्रिंग इंजरी ने टीम की मुश्किलें बढ़ाई हैं। टीम इंडिया को जीतने के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत होगी। अपने देश में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन धाकड़ होता है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए प्लस पॉइंट इसलिए कहा जा सकता है कि उनकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस बार हैं और दोनों अभी-अभी आईपीएल में खेलकर आए हैं। हालांकि भारत की टीम में भी कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन जीत उसी की होगी जिसने बेहतर खेल दिखाया हो।
ऑस्ट्रेलिया और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस/एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।
भारत
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी।
पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी
सिडनी में दोनों टीमों के लिए एक बेहतर पिच इंतजार कर रही है जहां 250 रन औसत स्कोर है। तेज गेंदबाजों को हमेशा की तरह इस बार भी नई गेंद से स्विंग मिलने की संभावना है। इसके अलावा बल्लेबाजों को फंसाने के लिए स्पिनरों को टर्न भी मिल सकता है। देखा जाए तो हर किसी के लिए इस पिच में कुछ न कुछ जरुर होगा। पावरप्ले दोनों टीमों के लिए ही अहम रहेगा और टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जा सकता है। जहाँ तक मौसम का सवाल है, तो यह साफ़ रहेगा और बारिश की कोई आशंका नहीं है इसलिए एक पूरा और मनोरंजक मैच होने की उम्मीद है।
मैच का सीधा प्रसारण
मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार 8 बजकर 40 मिनट पर होगा और मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 पर होगा। इसके अलावा सोनी लिव ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर इसे वहां देख सकते हैं।