AUS vs IND, पहला टेस्ट: मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

टिम पेन-विराट कोहली
टिम पेन-विराट कोहली

भारतीय टीम (Indian Team) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे का सभी को बेसब्री से इंतजार था जो शुरू हुआ तब सब टेस्ट सीरीज का इंतजार करने लगे. पहले टेस्ट मैच गुरुवार को एडिलेड में शुरू होगा और इसके लिए काफी कम समय बचा है. दोनों टीमों ने तैयारी की है लेकिन पिंक बॉल टेस्ट मैच होने के कारण भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव हो सकता है. भारतीय टीम ने इससे पहले विदेशी जमीन पर कभी डे-नाईट टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है.

हालांकि पिंक बॉल अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मुख्य मैच में अग्नि परीक्षा होनी है. देखना होगा कि भारतीय टीम की रणनीति इस बार कैसी रहती है. टीम पिछले एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में है इसलिए परिस्थितियों में भी ढल चुकी होगी. कुछ खिलाड़ी सीमित ओवर सीरीज में यहाँ खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

दोनों देशों की एकादश

ऑस्ट्रेलिया (संभावित एकादश)

मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, नाथन लायन।

भारत (अंतिम एकादश)

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी

एडिलेड की पिच थोड़ी भारतीय पिचों की तरह होती है. वहां बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी लेकिन गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद जरुर रहेगी. स्पिन गेंदबाज समय के साथ कुछ चमत्कार कर सकते हैं. शुरुआती दो घंटे नई गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. मैच का तीसरा दिन खत्म होने के बाद पिच में धीमापन आ सकता है. मौसम की बात करें, तो आसमान साफ़ रहेगा और बारिश जैसी कोई आशंका नहीं है.

मैच का सीधा प्रसारण

मैच भारतीय समयानुसार मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 पर होगा। इसके अलावा सोनी लिव ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर इसे वहां देख सकते हैं।

Quick Links