कुछ इतिहास ऐसे होते हैं जिन्हें बनने में देर लगती है लेकिन वह दिन जरुर आता है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। सिडनी में खेला गया आखिरी टेस्ट मुकाबला पांचवें दिन ड्रॉ समाप्त हो गया, बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका लेकिन टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। एडिलेड और मेलबर्न में हुए टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी तथा पर्थ टेस्ट में मेजबान टीम ने जीता था। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस टेस्ट में 193 रनों की लाजवाब पारी खेली। इसके अलावा पूरी सीरीज में उन्होंने 521 रन बनाए इसलिए मैन ऑफ़ द सीरीज के साथ ही मैन ऑफ़ द मैच भी पुजारा बने। गेंदबाजी की बात की जाए तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अव्वल रहे। उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किये। मोहम्मद शमी को 16 विकेट हासिल हुए। भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिला। आपको भी हम यहां उनसे रूबरू कराते हैं। Many congratulations #TeamIndia on this historic series win in Australia. It took a complete Team effort from every member of the side and it gives such an immense sense of satisfaction and joy to see what the boys have done on the field. Let’s cherish this special series win pic.twitter.com/QFj7oJg47i— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 7, 2019(ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत की बधाई, इसमें सभी सदस्यों का प्रयास रहा, ख़ुशी की बात है कि लड़कों ने मैदान पर क्या किया है, सीरीज जीत ख़ास है)Congratulations #TeamIndia for this memorable win. Every cricket lover in India will be very proud of this one and a special effort by every member in the Team to ensure this result. pic.twitter.com/GLUaQgLt4S— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 7, 2019(बधाई, भारत का प्रत्येक क्रकेट फैन इस जीत में योगदान देने वाले सदस्य पर गर्व कर रहा है)The first ever Asian Team to win a Test Series in Australia. Congratulations #TeamIndia @BCCI . Every Indian is very proud of this historic win pic.twitter.com/0jpb2SugDS— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 7, 2019(ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम, बधाई, हर भारतीय को इस पर गर्व है)It’s not 2-1....It’s a 3-1 victory....Rain saved them the 4th test. Beating Australia in Australia hands down is no mean feat. First ever victory and so comprehensive 👏👏 Played @imVkohli 👍 #bordergavaskartrophy #MondayMotivation— Manak Gupta (@manakgupta) January 7, 2019(यह 2-1 से जीत नहीं है, बारिश ने उन्हें चौथे टेस्ट में बचा लिया, पहली और बड़ी सीरीज जीत)It's been such a wonderful few weeks in Australia, something that has become historic! Every second the team put has paid off so well. Thank you all for the love and wishes pouring in. It's been an overwhelming day, a day I'll cherish for the rest of my life! #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/oQAqTCVtHE— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) January 7, 2019(ऑस्ट्रेलिया में कुछ सप्ताह शानदार रहे, कुछ ऐतिहासिक हुआ, हर सेकंड टीम ने किया उसका फल मिला, सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, ये दिन मेरी जिन्दगी में हमेशा रहेगा)Well played #TeamIndia! Congratulations on retaining the #BorderGavaskarTrophy. Comprehensive performance by @cheteshwar1 and all the team members throughout the series. This is a historical victory as we are first in Asia to win a test series in Australia!— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 7, 2019(अच्छा खेले टीम इंडिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर बधाई, चेतेश्वर पुजारा और सभी द्वारा व्यापक प्रदर्शन, ये ऐतिहासिक है क्योंकि हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहले एशियाई देश हैं)This is it. We beat them on their soil. Do start blaming the pitches where your highest score is 326. #AUSvIND pic.twitter.com/rHMAaeabrd— Naveen (@SharmaNaveen633) January 7, 2019