ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए मेजबान टीम को पहली पारी में 300 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। लगातार दूसरे दिन भी मैच के अंतिम सत्र में बारिश और खराब रौशनी ने खलल डाला। कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए तब खेल रुका और वापस शुरू नहीं हो पाया। टीम इंडिया को ही इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह टेस्ट जीतने पर सीरीज में भारत को 3-1 से जीत मिल सकती है लेकिन ड्रॉ होने पर 2-1 होगा। भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने 99 रन देकर 5 विकेट चटकाए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन की तरफ धकेलने वाला प्रमुख नाम कहा जा सकता है। उनके अलावा मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। ऐसा माना जा रहा था कि सिडनी की स्पिन पिच पर कुलदीप यादव को खेलना आसान नहीं होगा और यह साबित भी हुआ। चौथे दिन के खेल में कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर भी काफी चीजें देखने को मिली, हम यहां आपको उन प्रमुख बातों से रूबरू कराएंगे। 5 wicket haul for Kuldeep Yadav and some legends had questioned saying that why do we need another spinner. Kohli is a poor captain. aww 😂😭#AUSvIND— Prajakta Bhawsar (@ViratsFangirl18) January 6, 2019(कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके हैं और कुछ लीजेंड कहते हैं कि हमें दूसरे स्पिनर की क्या जरूरत है)Kuldeep Yadav's first Test on Aussie soil and he collects a five-wicket haul!#AUSvIND pic.twitter.com/p6S6fo5GuK— Prakash Singh (@prakashsing470) January 6, 2019(ऑस्ट्रेलियाई मिट्टी पर कुलदीप यादव का पहला टेस्ट और 5 विकेट)Kuldeep Yadav's bowling in this match has been unbelievably slow. At just 77.3kph, he's floating it up and giving it plenty of air - indeed, the last man to bowl slower in an SCG Test was Shane Warne, in the final match before his retirement. #AUSvIND— The Cricket Prof. (@CricProf) January 6, 2019(सिडनी में कुलदीप यादव ने काफी धीमी गेंद डाली, अंतिम बार ऐसा शेन वॉर्न ने किया था, यह उनके संन्यास लेने से पहले का मुकाबला था)Rishabh Pant to kuldeep yadav, when he delivers a googly#AusvInd pic.twitter.com/ljxAF02rGN— Prakhar (@prakharshubham) January 5, 2019The ball from Kuldeep Yadav that dismissed Tim Paine spun 9.9°. No other ball in this Test has spun as much. #AUSvIND— The Cricket Prof. (@CricProf) January 5, 2019(टिम पेन को आउट करने वाली गेंद सबसे ज्यादा स्पिन हुई, इस मैच में ऐसी कोई गेंद नहीं रही)It hasn’t deteriorated as much....but Kuldeep has got the five-for 😊🙌 Follow-On enforced. #AusvInd #7cricket @7Cricket https://t.co/1LW3PjpQJf— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2019(हालांकि हालत ज्यादा खराब नहीं हुई लेकिन कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया)Kolhi’s captaincy has been outstanding: proactive, aggressive and supportive. Everything a captain should be. #AUSvIND— Jordan Grant (@jordiashley) January 6, 2019ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें