ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए मेजबान टीम को पहली पारी में 300 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। लगातार दूसरे दिन भी मैच के अंतिम सत्र में बारिश और खराब रौशनी ने खलल डाला। कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए तब खेल रुका और वापस शुरू नहीं हो पाया। टीम इंडिया को ही इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह टेस्ट जीतने पर सीरीज में भारत को 3-1 से जीत मिल सकती है लेकिन ड्रॉ होने पर 2-1 होगा।
भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने 99 रन देकर 5 विकेट चटकाए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन की तरफ धकेलने वाला प्रमुख नाम कहा जा सकता है। उनके अलावा मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। ऐसा माना जा रहा था कि सिडनी की स्पिन पिच पर कुलदीप यादव को खेलना आसान नहीं होगा और यह साबित भी हुआ। चौथे दिन के खेल में कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर भी काफी चीजें देखने को मिली, हम यहां आपको उन प्रमुख बातों से रूबरू कराएंगे।
(कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके हैं और कुछ लीजेंड कहते हैं कि हमें दूसरे स्पिनर की क्या जरूरत है)
(ऑस्ट्रेलियाई मिट्टी पर कुलदीप यादव का पहला टेस्ट और 5 विकेट)
(सिडनी में कुलदीप यादव ने काफी धीमी गेंद डाली, अंतिम बार ऐसा शेन वॉर्न ने किया था, यह उनके संन्यास लेने से पहले का मुकाबला था)
(टिम पेन को आउट करने वाली गेंद सबसे ज्यादा स्पिन हुई, इस मैच में ऐसी कोई गेंद नहीं रही)
(हालांकि हालत ज्यादा खराब नहीं हुई लेकिन कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया)
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें