सिडनी टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम की हर चुनौती का जवाब दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट पर 303 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी नाबाद वापस लौटे। दूसरे दिन टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें पैदा करने की राह में एक कदम और बढ़ा सकती है।
टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल ने लगातर दूसरे टेस्ट में भी लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 77 रन बनाए। केएल राहुल एक बाद फिर फ्लॉप रहे। खेल पुजारा की बल्लेबाजी के इर्द गिर्द ही घूमता रहा। उन्होंने मेजबान गेंदबाजों की हर चाल का बखूबी तोड़ निकालते हुए एक शतक जड़ा। शतक के बाद भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया और खेलते चले गए। पुजारा की बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया का स्कोर पहले दिन ही 300 पार कर गया। अंतिम सत्र में बल्लेबाजी के लिए आए हनुमा विहारी ने भी चेतेश्वर पुजारा का साथ दिया और 39 रन बनाकर उनके साथ नाबाद लौटे। पुजारा 130 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई, आपको उनसे रूबरू कराते हैं।
(एक और टेस्ट मैच और पुजारा का शतक, अठारहवें टेस्ट शतक की बधाई, इसे देखकर आनन्द आया)
(दृढ निश्चय और निरन्तरता देखना शानदार रहा, सीरीज में तीसरे शतक की बधाई)
(पुजारा सीमेंट की पुष्टि करते हुए, इनसे बेहतर ब्रांड एम्बेसडर नहीं मिलेगा)
(चेतेश्वर पुजारा का शतक दोनों टीमों का अंतर बताता है)
(चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में बल्लेबाजी, बल्लेबाजी और बल्लेबाजी की है तथा अभी भी कर रहे हैं)
(आप पलक झपकाओ और केएल राहुल आउट लेकिन 8 घंटे सोकर आ जाओ पुजारा बल्लेबाजी करते मिलेंगे)
(केएल राहुल ने जल्दी आउट होकर बिना स्वार्थ के पुजारा को समय दिया इसलिए उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए)