सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी है। खराब रौशनी की वजह से खेल जल्दी समाप्त हुआ। इस समय कंगारूओं का स्कोर पहली पारी में 6 विकेट पर 236 रन था। उनके लिए मार्कस हैरिस ने सबसे बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 79 रनों की पारी खेल टीम को सहारा प्रदान करने का पूरा प्रयास किया। टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले। फॉलोऑन टालने के लिए अभी भी ऑस्ट्रेलिया को 187 रन और चाहिए। हालांकि हैंड्सकोम्ब और कमिंस क्रीज पर हैं। एक लम्बी साझेदारी होने पर ये जरुरी रन बनाए भी जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत बढ़िया की तथा बीच में कुछ विकेट गंवाए। इसके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन गति तेज नहीं होने दी। ज्यादा से ज्यादा गेंद खिलाने का लक्ष्य गेंदबाजों ने रखा और वे इसमें कामयाब भी हुए। तीसरे दिन का खेल पूरे समय तक चलता तो शायद टीम इंडिया की सफलता में और इजाफा हो सकता था। खेल में टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं से हम आपको रूबरू कराते हैं।Aussies 161/4. Sir Ravindra Jadeja takes 2 wickets including top scorer Marcus Harris. You win half of the match when you select Sir Jadeja in the team. What a player. 16 to go. 👏🙏😇 #AUSvIND #INDvAUS pic.twitter.com/dAipRdf3f3— Sir Jadeja (@SirJadeja) January 5, 2019(टॉप स्कोरर हैरिस सहित 2 विकेट जडेजा ने झटके, उन्हें टीम में लेते ही आधा मैच जीत जाते हैं, क्या खिलाड़ी है)For those asking, no side has ever lost a Test match after making a 600+ total.A year ago, Bangladesh came close to that total, when they lost the Wellington Test match by 7 wickets after reaching 595/8d in 152 overs on the third morning.#AusvInd#AusvsInd— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 4, 2019(किसी ने कहा कि छह सौ से ज्यादा रन बनाने के बाद कोई टीम टेस्ट नहीं हरी, बांग्लादेश एक साल पहले उसके करीब गया था और 8 विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित की थी, वेलिंगटन का वह टेस्ट हारे थे)No caption needed😂#AUSvIND pic.twitter.com/fAIHP1EEBd— sagar_culé (@sagarssshinde) January 5, 2019(इस फोटो पर शीर्षक लिखने की कोई जरूरत नहीं है)Ricky Ponting on Australia's complaints that wickets have been too flat: "If they’re flat, get some runs on them." #AUSvIND— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) January 5, 2019(रिकी पोंटिंग की शिकायत है कि विकेट सपाट है, अगर ऐसा है तो इस पर थोड़े रन तो बनाए जाए)My advice to aussie fans and IAH :Just watch the big bash, guaranteed an Australian team will win #AUSvIND— Rahane haters ko bhagao (@rahaneswarrior) January 4, 2019(ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के लिए सलाह है कि बिग बैश लीग देखो, गारंटी से आपकी टीम जीतेगी)Why doesn't Shaun Marsh go to the selectors and say "For fuck's sake, can you please stop picking me?" #AUSVIND— Velvet Watermelon (@velvetmelon1) January 5, 2019Ian Gould appreciation KL Rahul’s Elite Honesty. #ausvind pic.twitter.com/i2c84FgZj8— Monica (@monicas004) January 4, 2019