AUS vs IND, सिडनी टेस्ट: तीसरे दिन के खेल के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी है। खराब रौशनी की वजह से खेल जल्दी समाप्त हुआ। इस समय कंगारूओं का स्कोर पहली पारी में 6 विकेट पर 236 रन था। उनके लिए मार्कस हैरिस ने सबसे बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 79 रनों की पारी खेल टीम को सहारा प्रदान करने का पूरा प्रयास किया। टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले। फॉलोऑन टालने के लिए अभी भी ऑस्ट्रेलिया को 187 रन और चाहिए। हालांकि हैंड्सकोम्ब और कमिंस क्रीज पर हैं। एक लम्बी साझेदारी होने पर ये जरुरी रन बनाए भी जा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत बढ़िया की तथा बीच में कुछ विकेट गंवाए। इसके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन गति तेज नहीं होने दी। ज्यादा से ज्यादा गेंद खिलाने का लक्ष्य गेंदबाजों ने रखा और वे इसमें कामयाब भी हुए। तीसरे दिन का खेल पूरे समय तक चलता तो शायद टीम इंडिया की सफलता में और इजाफा हो सकता था। खेल में टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं से हम आपको रूबरू कराते हैं।

(टॉप स्कोरर हैरिस सहित 2 विकेट जडेजा ने झटके, उन्हें टीम में लेते ही आधा मैच जीत जाते हैं, क्या खिलाड़ी है)

(किसी ने कहा कि छह सौ से ज्यादा रन बनाने के बाद कोई टीम टेस्ट नहीं हरी, बांग्लादेश एक साल पहले उसके करीब गया था और 8 विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित की थी, वेलिंगटन का वह टेस्ट हारे थे)

(इस फोटो पर शीर्षक लिखने की कोई जरूरत नहीं है)

(रिकी पोंटिंग की शिकायत है कि विकेट सपाट है, अगर ऐसा है तो इस पर थोड़े रन तो बनाए जाए)

(ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के लिए सलाह है कि बिग बैश लीग देखो, गारंटी से आपकी टीम जीतेगी)

Quick Links